AlfaBloggers-21

Hori

Thursday 22 March 2018

Kuch Manoranjan ho Jaye

Kuch  Manoranjan ho Jaye                         
आज का हिंदी ज्ञान :

Air Hostess =    हवाई सुंदरी
Nurse =              दवाई सुंदरी
Lady Teacher = पढ़ाई सुंदरी
Maid =               सफ़ाई सुंदरी. 

Some one added:

Wife =                लड़ाई सुंदरी
Girl friend =          पराई सुंदरी 

         कृपया लेखक का नाम न पुछे  😛😜😝😆
लेखक लेख लिखने के बाद से फरार है
कुदरत का सबसे बडा सच ::--

💧 यदि आप फूलों पर सो रहे हैं
        तो ये आपकी पहली रात है l

💧 और यदि फूल आप पर सो रहे
        है तो ये आपकी आखिरी रात है l

(अजब तेरी दुनिया गज़ब तेरा खेल)

®🔹🔸🔹®🔹🔸🔹®

💧 मोमबत्ती जलाकर मुर्दों को याद
        किया जाता है l

💧 और मोमबत्ती बुझाकर जन्म
        दिन मनाया जाता है l

(कैसी विडम्बना है हमारे देश की)

®🔹🔸🔹®🔹🔸🔹®

💧 फूलन देवी डाकू होकर भी
        चुनाव जीत गई थी l

💧 और किरन बेदी पुलिस वाली
        होकर भी हार गई l

(किस्मत के खेल निराले मेरे भैया)
🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧

कितनी अजीब दुनिया हैं, जहाँ औरतें ‘दूसरी औरतों
की शिकायते करते नहीं थकती,

जबकि पुरूष ‘दूसरी औरतों’ की तारीफ करते नहीँ
थकते !!!

पुरुष सच में महान हैं !!😜😝😝😝

🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧

5 चीजें जो खत्म होने पे बहुत तकलीफ देते हैं

1. दोस्ती
2. पैसा
3. प्यार
4. रविवार और
5. इंटरनेट पेक

लास्ट वाला तो रुला ही देता है…😜

😜😝😛😷😷😋😋

🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧

😝😝 पुराने जमाने में जब कोई
अकेला बैठकर हंसता था, तो लोग
कहते थे… कि इसपर कोई भूत-
प्रेत का सांया है..!!
आज कोई अकेले में बैठकर हंसता है
तो कहते हैं…
मुझे भी SEND कर दे 
😂😂😂😆😆😆🌿🐄
भारत अब साफ सुथरा रहेगा क्योंकि अब पूरी ,
 " निरमा वाशिंग पाउडर " की टीम
 " संसद " में मौजूद है ...!!
हेमा ,
रेखा ,
जया ,
और
सुषमा ,
सबकी पसंद ,निरमा .....🎽👖🎽👖
एकदम लेटेस्ट है.......😀






Yaaden

परेल ....फक्त परेल..... 

"वो बारिश की शाम,
वो " परेल " का जाम,
वो " परेल व्हिलेज" की हवा,
वो " के ई एम " की दवा,
वो " सोमवार बाजार" की शाॅपींग,
वो " कामगार  " की पाव-भाजी,
वो " मिनाक्षी " का वडा-पाव,
वो "माॅन्जिनीस" का केक,
वो " गौरीशंकर " का श्रीखंड,
वो " नरेपार्क " का गोला,
वो " श्रीजी " की कचोरी,
वो " सिद्ध स्नॅक्स " का समोसा,
वो " सदानंद " की मिसळ,
वो " दामोदर " के नाटक,
वो "एम डी काॅलेज" की मीठी-यादें,
वो "दोस्तों" का कमीनापन,
वो " परेल " की सडके,जहा "सबका दिल" धडके,
वो मस्ती की बाते,ऐसी है कुछ हमारे "परेल " की "यादे"
"परळकर" होण्यात आहे जी मजा, ती दुस-या कशातच नाही रे मित्रा।















Save Your Child निजी स्कूलों की लूट से बचने के 10 रामवाण उपाय-

निजी स्कूलों की लूट से बचने के 10 रामवाण उपाय-

1- मोहल्ले के या नजदीक के 50 परिवार एक समूह बनाऐं।

2- उस समूह के सभी लोग अपने बच्चे सरकारी स्कूल में भरती कर दें।

3-केवल पहली साल के लिए  एक साल का निजी स्कूल का खर्च का केवल आधा भाग एडवाँस में उस सरकारी स्कूल को दान कर दें(नगद न दें वल्कि सामान खरीदकर दें और एज्युकेशन पोर्टल पर उस दान की ऐंट्री भी करा दें) ताकि उसमें इनफ्रा स्ट्रक्चर निजी स्कूलों जैसा हो जाए।

4- इन 50 परिवारों में से 5 परिवार कीं पढीं लिखी बहुऐं, बेटियाँ(जो घर पर रहतीं हों) एक महीने समय दान कर स्कूल में पढाने जाऐं और स्कूल की शिक्षा, व्यवस्था को अपने हिसाब का बनाने में टीचर्स का सहयोग कर दें।

इस तरह प्रति 5 परिवार के एक माह देखरेख से 50 परिवार पूरे 10 माह देखरेख कर सकेंगे।

5- प्रति रविवार किटी पार्टी की थीम एज्युकेशन पर रखें जिसमें बच्चों की पढाई, समस्याऐं और समाधान पर चर्चा करें।

6- यह सब केवल पहली साल करना है, अगली साल से बिना एक रुपये खर्च किए ही केवल समय दान करके ही यह सब हो जाएगा।

7- दो साल बाद यह ट्रेंड बन जाएगा और फिर आपको समय दान के दिए सात दिन तक मिलना मुश्किल हो जाएगा।

8- यह ऐसी शुरूआत होगी जो आगे चलकर समाज में सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढाने और  सरकारी स्कूल की मदद करने को फेशन बना देगी और समाज निजी स्कूलों, कोचिंगों की लूट से बच जाएगा।

http://golgpppa.blogspot.com/2018/03/save-your-child.html

9- कम से कम इसे शेयर करके संदेश तो मुफ्त में आगे बढा ही सकते हैं।

10 - पहले यह प्रयोग कक्षा 1 से 8 तक के लिए करके देखें। और आज से ही इसकी शुरूआत करें।

दूसरे लुट रहे लोग भी आपके साथ जल्दी ही खड़े मिलेंगे।

http://Wajid-Khan-Artist.blogspot.com




















Wednesday 21 March 2018

Facebook Likes

बेहतरीन पोस्ट लोड करने पर भी जब एक भी लाइक न मिला, तब अर्जुन का हृदय विदीर्ण हो गया, और एप्पल नाम के अपने मोबाइल को उसने नीचे रख दिया और खिन्न मन से सिर झुका कर सोफे पर बैठ कर अत्यन्त दयनीय दृष्टि से शून्य में ताकते हुए भगवान श्रीकृष्ण से बोला, हे केशव, हे अच्युत, इन likes और comments की भीड़ में  जब मैं अपनी post को अकेला पाता हूँ तब सोचता हूँ कि कि इन post और likes से कुछ नहीं होता है। यह सब समय की बर्बादी के सिवा कुछ नहीं है। अब मैं आपका शिष्य हूँ। आप कृपा करके मुझे फेसबुक का गूढ़ ज्ञान प्रदान करें। तब श्री कृष्णजी ने अर्जुन के अज्ञान पर हँसते हुए यह वचन कहे। हे एप्पलधारी, तुम ज्ञान के भेष में अज्ञान की बातें करते हो क्योंकि एक सच्चे फेसबुकिये को कोई फर्क नहीं पड़ता है चाहे उसे likes और comments मिलें या न मिलें। तत्पश्चात भगवान ने फेस बुक और व्हाट्सप्प के बाबत निम्न सत्य का ज्ञान उपदेश उसे दिया :

1. हे पार्थ ! जिन्हें तुम्हारे विचार अच्छे लगते हैं, वो बिना पढ़े ही तुम्हारी पोस्ट लाइक करेंगे, और जिन्हे नही करना होगा, चाहे तुम जो भी लिख लो नही करेंगे। 

2. मुरलीधर कहते हैं, हे मोबाइल धारी, कुछ महारथी तुम्हारी पोस्ट लाइक तो करेंगे, पर किन्ही कारण वश ग्रुप में दर्शा नही पाएंगे। ऐसे जातक तुम्हारी अन्य किसी माध्यम से ज़रूर प्रशंसा करेंगे ।

3. देवकीनंदन सावधान करते हुए बोले, अनेक अस्थिर प्रवृत्ति के मानव, जो तुम्हे पसंद नहीं करते, वो किसी भी स्थिति में तुम्हारी किसी भी पोस्ट को लाइक नहीं करेंगे ,चाहे पोस्ट उन्हें कितनी भी पसंद आई हो।

4. प्रभु बोले, परंतु पार्थ, तुम लाइक, शेयर और कमेंट के इस मोह चक्र से अपने को सर्वथा अलग रखना, और सतत् निष्काम भाव से लिखते रहना। आनंद से भरी सर्वोत्तम पोस्ट लिखते व शेयर करते रहो। इसी में तुम्हारा कल्याण है।

5. गोविंद कहते हैं कि मैसेज लिख कर लाइक्स और कमेंट्स की कामना करना मनुष्य को दुःख के एक ऐसे भंवर में डाल देता है जिससे बाहर निकल पाना सहज ही संभव नहीं होता है। तुम क्या लाए थे और क्या लें  जाओगे अतः हे पार्थ निष्काम भाव से पोस्ट करते रहो।